👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पीसीएस-2020 मेंस (मुख्य परीक्षा) के अभ्यर्थियों का प्रवेशपत्र जारी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2020 मेंस (मुख्य परीक्षा) के अभ्यर्थियों का प्रवेशपत्र जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट से अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र डाउनलोड करना होगा। मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक दो पालियों में प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में होगी। प्रथम सत्र की सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय सत्र की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।

यूपीपीएससी ने पीसीएस व एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 11 अक्टूबर को आयोजित की थी। इसका परिणाम 21 नवंबर को जारी किया गया, फिर 24 नवंबर को संशोधित परिणाम जारी करके 29 नवंबर से मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन व आफलाइन फार्म भराया गया। शुरुआत में 252 पद की भर्ती निकाली गई थी, लेकिन परिणाम के समय पद बढ़ाकर 487 हो गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,