प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद ने 31 दिसंबर को सामान्य स्थानांतरण की सूची तो जारी कर दी, लेकिन नौ हजार से अधिक शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की साथ जारी नहीं की। शिक्षकों का कहना है कि यह शासनादेश का उल्लंघन है। प्रमुख सचिव रेणुका कुमार ने दो दिसंबर 2019 को आदेश जारी किया था कि सामान्य एबं पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया समानांतर रूप से गतिमान रहेगी। पारस्परिक तबाबदले की सूची कब जारी होगी, इस बारे में अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है।
स्थानांतरण का इंतजार कर रहे शिक्षकों का कहना है कि सरकारी उनकी अनदेखी कर रही है। आवेदन करने बालों में ज्यादातर महिला शिक्षक हैं। शिक्षकों ने ट्विटर के माध्यम से मांग की है कि पारस्परिक स्थानांतरण को सूची जल्द जारी की जाए और शिक्षकों को ज्वाइन कराया जाए।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
0 टिप्पणियाँ