👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापक निलंबित

शाहजहांपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। एक प्रधानाध्यापक ने कुछ लोगों पर रुपये लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए उपस्थित स्टाफ से हाथापाई की। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
कंपोजिट विद्यालय सराय काइयां के प्रधानाध्यापक शोभित श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। डीबीटी डाटा कार्य के संबंध में बुधवार को रोटी गोदाम में बैठक थी, जिसमें शोभित श्रीवास्तव भी शामिल थे। आरोप है कि शोभित ने नगर क्षेत्र के सहायक लेखाकार रविंद्र सिंह से मिड-डे मील को लेकर बहस करने के साथ ही अभद्र व्यवहार, अपशब्दों का प्रयोग, मोबाइल फेंकने के साथ हाथापाई भी की। इस दौरान महिला शिक्षक भी उपस्थित थीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बीएसए ने इस अनुशासनहीनता के लिए प्रधानाध्यापक शोभित श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षाधिकारी ईश्वरकांत मिश्रा व सपना रावत को प्रकरण की संयुक्त जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,