यूपीटीईटी-2021परीक्षा केंद्रों से 200 गज दूरी तक धारा 144 - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

यूपीटीईटी-2021परीक्षा केंद्रों से 200 गज दूरी तक धारा 144

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी-2021) के लिए प्रयागराज में कुल 315 केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 143912 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रों से 200 गज की दूरी पर धारा 144 लागू होगी। केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट ही कैमरा रहित की-पैड वाला मोबाइल प्रयोग कर सकेंगे। डीएम संजय कुमार खत्री ने सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कालेज में केंद्र व्यवस्थापकों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक में बताया जिले में पहली पाली में 183 परीक्षा केंद्रों पर 84017 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
दूसरी पाली में 132 परीक्षा केंद्रों पर 59895 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नकलविहीन परीक्षा के लिए पहली पाली में सभी 183 व दूसरी पाली में सभी 63 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई। परीक्षा नकलविहीन कराना प्राथमिकता है। केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क की अनिवार्य रूप से स्थापना की जाय। प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर वीडियोग्राफी होगी। प्रश्न पत्रों की सीलिंग-पैकिंग की भी वीडियोग्राफी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की बैठक एवं तीन बजे पर्यवेक्षकों की बैठक होगी।

lपहली पाली में 183 व दूसरी में 63 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात l केंद्र व्यवस्थापकों-सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ डीएम की बैठक

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close