नवनियुक्त प्रवक्ताओं ने किया चयन बोर्ड का घेराव, संशोधित परिणाम पर साक्षात्कार के बाद परिणाम नहीं देने से अटक गया वेतन, वार्ता कर सचिव ने दिया आश्वासन - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

नवनियुक्त प्रवक्ताओं ने किया चयन बोर्ड का घेराव, संशोधित परिणाम पर साक्षात्कार के बाद परिणाम नहीं देने से अटक गया वेतन, वार्ता कर सचिव ने दिया आश्वासन

प्रयागराज : प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी)-2021 भर्ती में नियुक्ति पा चुके हिंदी विषय के प्रवक्ता अचानक पैनल स्थगित कर दिए जाने पर वेतन से वंचित हो गए हैं। इससे नाराज प्रदेश भर से आए नवचयनित प्रवक्ताओं ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ
(एकजुट) की अगुवाई में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का घेराव किया। संशोधित लिखित परीक्षा के परिणाम के पश्चात साक्षात्कार कराए जाने के बावजूद चयन परिणाम जारी न किए जाने पर नाराजगी जताई। चयन बोर्ड ने जल्द परिणाम घोषित करने का भरोसा दिया है।

चयन बोर्ड से विद्यालय आवंटित किए जाने पर अधिकांश ने पदभार संभाल लिया है। उसी बीच एक याचिका पर सुनवाई कर हाई कोर्ट ने अभ्यर्थियों के एक उत्तर को सही मानते हुए चयन बोर्ड को साक्षात्कार कराने का आदेश दिया। ऐसे में चयन बोर्ड ने पूर्व में घोषित पैनल को स्थगित कर याचिका के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया, लेकिन परिणाम अभी जारी नहीं किया। आकृति विश्वकर्मा, शोभा, मनोज कुमार सरोज, जगदीश प्रजापति, गिरीश कनौजिया ने बताया कि अधिकांश चयनित नियमित विद्यालय में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन संशोधित परिणाम जारी न किए जाने से असमंजस की स्थिति बन गई है। परिणाम विलंबित होने से उनका वेतन अवरुद्ध है जिसके कारण आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। संघ के जिला अध्यक्ष मो जावेद, जिला मंत्री देवराज सिंह पटेल ने बताया कि चयन बोर्ड सचिव ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को दो दिन बाद परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है। प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि शीघ्र परिणाम नहीं जारी किया जाता तो संगठन धरना देने को बाध्य होगा।


Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close