छात्रों तथा अध्यापकों को आग से बचाने की गुर सिखाए - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

छात्रों तथा अध्यापकों को आग से बचाने की गुर सिखाए

फिरोजाबाद : अप्रैल माह में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं। खेत खलियानों में आए दिन आग लगती है। आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने को अग्निशमन विभाग ने लोगों को मॉ‌कड्रिल कर जागरूक किया।
अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में आइडियल पब्लिक स्कूल सिरसागंज, राजकीय मेडिकल कॉलेज जलेसर रोड, राजकीय पॉलिटे‌क्निक जलेसर रोड तथा ब्राइट फ्यूचर स्कूल शिकोहाबाद में मॉकड्रिल कर बच्चों और शिक्षकों को जागरुक किया गया। आग से बचने के गुर सिखाए गए। फायर अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल से अग्निशमन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व मॉकड्रिल कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिससे आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके साथ ही आग लगने पर लोगों को क्या करना है इसकी भी जानकारी होनी चाहिए।

इस दौरान रसोई गैस में लगी आग से बचने का तरीका भी बताया गया। गैस की बदबू आने पर सिलेंडर को रसोई घर या फिर स्टोर से बाहर रख देना चाहिए। तब तक माचिस की तीली अथवा लाइट के बटन आदि न जलाएं। जब तक गैस की बदबू खत्म न हो जाए। साथ ही सोने से पहले गैस चेक कर लेनी चाहिए।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close