School close: दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में आए कोरोना के मामलेे,चेन तोड़ने के लिए स्कूलों को किया गया बंद - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

School close: दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में आए कोरोना के मामलेे,चेन तोड़ने के लिए स्कूलों को किया गया बंद

School close: दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में आए कोरोना के मामलेे,चेन तोड़ने के लिए स्कूलों को किया गया बंद

नई दिल्ली: कुछ दिनों की राहत के बाद Desh में एक बार फिर Corona के मामले बढ़ने लगे हैं. यही नहीं दिल्ली, मुंबई, केरल समेत कई राज्यों में कोरोना के मरीज़ो की संख्या बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं.लगभग दो Years बाद दिल्ली NCR में school को खुले अभी चंद दिन ही बीते हैं लेकिन दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में छात्र और शिक्षक Corona पॉजिटिव मिलने लगे हैं जिसके बाद कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए school को बंद किया जा रहा है.

नोएडा, गाजियाबाद के छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

Corona से राहत मिलने के बाद लगभग दो साल बाद इसी mahine की एक Date को दिल्ली एनसीआर NCR में स्कूल खोले जाने लगे हैं. छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी खूब जोश के साथ बच्चों को स्कूल भेजना शुरू किया लेकिन school खोले जाने के बाद से ही यहां संक्रमण के मामले आने लगे. बीते मंगलवार को Uttar Pradesh के गाजियाबाद और नोएडा में दो प्राइवेट स्कूलों के तीन छात्रों में corona virus संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब तक तीन टीचर्स Teacher's सहित कुल 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close