Shikshamitra latest news :- जेल में बंद शिक्षक एवं तीन शिक्षामित्रों पर कड़ी कार्रवाई तय, पढ़िए क्या है पूरा मामला - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Shikshamitra latest news :- जेल में बंद शिक्षक एवं तीन शिक्षामित्रों पर कड़ी कार्रवाई तय, पढ़िए क्या है पूरा मामला

रामपुर : आजमगढ़ में Teacher पात्रता परीक्षा Exam में परीक्षार्थियों से पैसा लेकर पेपर लीक करने वाले गिरोह के 22 सदस्यों पर वहां के जिला प्रशासन द्वारा हाल में गैंगस्टर की कार्रवाई गई है।पता चला है कि इन 22 सदस्यों को 24 January को ही पुलिस police ने गिरफ्तार कर लिया था। इनमें गैंग लीडर समेत नौ लोग रामपुर के हैं। इनमें एक Teacher व तीन shikshamitra हैं।

अब चारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी है। मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई तय करने को BSA ने एक 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। पता हो कि पिछले दिनों शिक्षक पात्रता परीक्षा TET में पेपर लीक कराने वाले गिरोह के 22 सदस्यों पर आजमगढ प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पता चला है कि इन 22 सदस्यों को 24 जनवरी को वहां की पुलिस ने Arrested कर लिया था। इनमें वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाबू समेत समेत तीन लिपिक, सात स्कूल प्रबंधक व एक Teacher शामिल है। उनमें गैंग लीडर समेत नौ लोग रामपुर के हैं। इन नौ आरोपित में बेसिक स्कूल का एक शिक्षक व तीन shikshamitra शामिल हैं। इनमें शारिक जावेद एक परिषदीय school में शिक्षक जबकि नाजिया, अर्शी व साजिदा अलग-अलग विकास खंडों के schools में शिक्षामित्र हैं। इन सभी का पूर्व में अनुपस्थिति के आधार पर वेतन रोक दिया गया है।

District के एक शिक्षक व तीन shikshamitro के शिक्षा पात्रता Exam का पेपर लीक कराने के मामले में पकड़े जाने के कारण आजमगढ़ जेल में होने की बात संज्ञान में आई है। यह सभी काफी दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। इस कारण पूर्व में ही इनका वेतन रोक दिया गया था। हाल में आजमगढ़ से एक teem यहां छानबीन को आई थी। उससे यह बात जानकारी में आई। अभी लिखित में किसी स्तर से कोई पत्र नहीं आया है। कार्रवाई तय करने के लिए विस्तृत जांच को कमेटी बना दी गई है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

कल्पना सिंह,BSA बीएसए

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close