महानिदेशक विजय किरन आंनद का आदेश, 16 से 20 जून के बीच स्कूलों का होगा निरीक्षण | Order of Director General Vijay Kiran Anand, schools will be inspected from 16 to 20 June - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

महानिदेशक विजय किरन आंनद का आदेश, 16 से 20 जून के बीच स्कूलों का होगा निरीक्षण | Order of Director General Vijay Kiran Anand, schools will be inspected from 16 to 20 June

Order of Director General Vijay Kiran Anand, schools will be inspected from 16 to 20 June
गर्मी की छुट्टियों के बाद 16 जून से प्राइमरी व जूनियर स्कूल खुल जाएंगे। 16 से 20 जून के बीच अधिकारी और जिला-ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरन आंनद ने शैक्षिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारी व टास्क फोर्स विद्यार्थियों व शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। आदेश के मुताबिक 16 से 20 जून के बीच ब्लॉक स्तर पर प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की जाएगी और स्कूलों की तैयारियों की समीक्षा होगी।

18 से 30 जून के बीच शिक्षक संकुल की बैठक भी होगी।

महानिदेशक विजय किरन आंनद ने जिलों में निलंबित शिक्षकों की जांच की कार्रवाई को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मान्यता के प्रकरण समय पर निस्तारित किए जाएंगे। जर्जर व ध्वस्त होने वाले स्कूल भवनों में कक्षाएं संचालित न की जाएं और उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित हो।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close