नौकरी: 16 खेल 50 प्रशिक्षक 1.5 लाख माह पर भर्ती होंगे, यह होनी चाहिए होगी योग्यता Job: 16 sports 50 trainers will be recruited on 1.5 lakh months, this should be the qualification - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

नौकरी: 16 खेल 50 प्रशिक्षक 1.5 लाख माह पर भर्ती होंगे, यह होनी चाहिए होगी योग्यता Job: 16 sports 50 trainers will be recruited on 1.5 lakh months, this should be the qualification

Job: 16 sports 50 trainers will be recruited on 1.5 lakh months, this should be the qualification

प्रदेश के 44 आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में खिलाड़ियों को तराशने के लिए प्रशिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन के आदेश पर खेल निदेशालय 50 अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों की भर्ती करेगा। प्रशिक्षकों को 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

प्रदेश में हॉकी, तैराकी, वॉलीबॉल, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, बास्केटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबॉल, जूडो एवं तीरंदाजी समेत 16 खेलों के लिए प्रशिक्षक रखे जाएंगे। खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी क्षेत्रीय कार्यालय में अपने आवेदन तक जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी मण्डल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों से ली जा सकती है।

योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हो, अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप-वर्ल्ड चैम्पियशिप में प्रतिभाग किया हो। पदक विजेता खिलाड़ियों को वरीयता दी जायेगी।

पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो तो अर्ह माना जायेगा।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close