दिनांक 17.06.2022 को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, श्री विजय किरन आनंद महोदय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।, देखें | A review meeting was held on 17.06.2022 under the chairmanship of Director General, School Education, Mr. Vijay Kiran Anand, in which the departmental works were reviewed. View - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

दिनांक 17.06.2022 को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, श्री विजय किरन आनंद महोदय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।, देखें | A review meeting was held on 17.06.2022 under the chairmanship of Director General, School Education, Mr. Vijay Kiran Anand, in which the departmental works were reviewed. View

A review meeting was held on 17.06.2022 under the chairmanship of Director General, School Education, Mr. Vijay Kiran Anand, in which the departmental works were reviewed. View
🎯 *आधार नामांकन तथा ऑथेंटिकेशन*

🪀महोदय द्वारा निर्देश के क्रम में समस्त HM, AT, SM एवम् अनुदेशक को *समयबद्ध कार्यक्रम* (23.06.2022 तक) के तहत अपने *परिषदीय विद्यालयों में नामांकित प्रत्येक छात्र छात्राओं की वास्तविक संख्या के अनुसार आधार कार्ड* बनवाया जाना है।
🪀अभिवावकों से घर घर समन्वय स्थापित कर नामांकित छात्रों का आधार कार्ड नजदीकी CSC/Post Office/Banks या BRC से बनवाते हुए *विवरण को प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट करें।*
🪀 संकुल शिक्षक इसे गंभीरता से लेते हुए अपने न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित प्रत्येक छात्र छात्राओं का आधार कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित कराएं एवम् इसकी सूचना प्रत्येक दिन अपने BRC को उपलब्ध कराएं।
🪀सभी नामांकित छात्र छात्राओं को DBT के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराया जाना है जिसके लिए यह कार्य महत्वपूर्ण है।
🪀इस कार्य को युद्ध स्तर पर करते हुए समयबद्ध होकर पूर्ण किया जाना है।
🪀यह कार्य *माननीय मुख्यमंत्री जी के 100 दिनों के कार्यों में सम्मिलित है* अतः इस कार्य में शिथिलता न बरतें।

*आज्ञा से**महानिदेशक, स्कूल शिक्षा*

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close