18 शिक्षक व शिक्षामित्रों को नोटिस, मांगा जवाब, जाने पूरा मामला | Notice to 18 teachers and Shikshamitra, sought answer, know the whole matter - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

18 शिक्षक व शिक्षामित्रों को नोटिस, मांगा जवाब, जाने पूरा मामला | Notice to 18 teachers and Shikshamitra, sought answer, know the whole matter

Notice to 18 teachers and Shikshamitra, sought answer, know the whole matter
लखीमपुर, बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में 16 जून से शिक्षण कार्य शुरू हो गया। शिक्षकों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। पहले दिन निरीक्षण में कई स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं मिला, तो कहीं सिर्फ एक शिक्षक उपस्थित मिला। अनुपस्थित करीब 18 शिक्षकों, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि 16 जून को उन्होंने सुबह 7:50 बजे कंपोजिट स्कूल महम्मदाबाद लखीमपुर ब्लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय स्कूल में कोई शिक्षक नहीं मिला। सभी को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक स्कूल सरैंया बेहजम में प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित रहे। नोटिस दी गई है। प्राथमिक स्कूल सांवलसिंह पुरवा का निरीक्षण किया। यहां भी शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीईओ रमियाबेहड़ ने भेजी जांच आख्या में बताया कि प्राथमिक स्कूल झिन्नापुर रमियाबेहड़ में स्कूल खुलने की कोई तैयारी नहीं मिली। प्रधानाध्यापक भी अनुपस्थित रहीं। इसके अलावा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सोहरिया, प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहरिया, प्रधानाध्यापक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहननपुरवा ब्लॉक रमियाबेहड़ को भी नोटिस दी गई है। बीएसए ने बताया कि पहले दिन ही स्कूलों से अनुपस्थिति कोई तैयारी न होना लापरवाही का परिचायक है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close