Basic Education Department: Now the claim of transfers quoting the minister, the denial of the department, know what Baghel has to say?
लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के तबादलों को लेकर अटकलों का दौर जारी है।
शिक्षक अंतर जिला और जिले के अंदर दोनों तबादले शुरू करने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक संगठन अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन भी सौंप रहे हैं। इसी बीच शासन की तबादला नीति आने के बाद से स्थानांतरण की चर्चा और तेज हो गई है। एक शिक्षक संगठन का दावा है कि बेसिक शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जिले के अंदर तबादले होंगे और अंतर जिला तबादला नहीं किए जाएंगे। उधर, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव पीएस बघेल का कहना है कि अभी तबादलों के लिए कोई नीति प्रस्तावित नहीं है।