परिषदीय स्कूल खुलने के बावजूद अभी तीन महीने तक बच्चों को नहीं मिल पाएंगी नईं किताबें | Despite the opening of the council school, children will not be able to get new books for three months - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

परिषदीय स्कूल खुलने के बावजूद अभी तीन महीने तक बच्चों को नहीं मिल पाएंगी नईं किताबें | Despite the opening of the council school, children will not be able to get new books for three months

Despite the opening of the council school, children will not be able to get new books for three months
फतेहपुर। परिषदीय स्कूल खुलने के बावजूद अभी तीन महीने तक बच्चों को नईं किताबें नहीं मिल पाएंगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने सात सितंबर तक किताबों की आपूर्ति करने के लिए प्रकाशन से अनुबंध किया है। इसके बाद ही किताबों का वितरण शुरू हो सकेगा।

कोरोना काल के पहले बेसिक शिक्षा विभाग मार्च-अप्रैल में प्रकाशन को किताबों की आपूर्ति के मांगपत्र भेजता था। जून महीने से किताबों की आपूर्ति मिला प्रारंभ होता रहा है, लेकिन कोरोना के समय किताबों की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। शासन से टेंडर होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग किताबों का मांगपत्र भेजता है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने सात जून में किताबों का मांगपत्र भेजा है, जिसमें तीन महीने के अंदर किताबों की आपूर्ति करने का अनुबंध है। ऐसे में बच्चों को सिर्फ पांच माह ही चालू सत्र में पांच महीने का ही समय बच्चों के किताबें पढ़ने के लिए मिलेगा। इसके बाद मार्च में वार्षिक परीक्षा शुरू हो जाएगी। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि हर हाल में सितबंर तक किताबें बच्चों के हाथ में पहुंचा दी जाएगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close