लखनऊ, कानपुर में नहीं मिलेगा शिक्षकों को तबादला, इस बार इन गुणांक पर होंगे तबादले | Teachers will not get transferred in Lucknow, Kanpur, this time transfers will be done on these coefficients - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

लखनऊ, कानपुर में नहीं मिलेगा शिक्षकों को तबादला, इस बार इन गुणांक पर होंगे तबादले | Teachers will not get transferred in Lucknow, Kanpur, this time transfers will be done on these coefficients

Teachers will not get transferred in Lucknow, Kanpur, this time transfers will be done on these coefficients
राजकीय हाईस्कूल/इंटर कॉलेजों के शिक्षक लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर समेत मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज वाराणसी से बाहर तबादला ले सकेंगे लेकिन इन जिलों में तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों, प्रवक्ताओं समेत प्रधानाध्यापकों के तबादले के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

प्रस्ताव के मुताबिक लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर और मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी जिलों के जिला मुख्यालय के आठ किमी के अंदर के स्कूल ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। अपरिहार्य - प्रशासनिक या फिर जनहित में कार्यरत संवर्ग के चार फीसदी तबादले विभागीय मंत्री कर सकेंगे। अधिकतम 10 फीसदी तबादले ही किए जा सकेंगे।
31 मार्च, 2019 के बाद नियुक्त शिक्षक-प्रधानाध्यापक ऑनलाइन तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इच्छुक आवेदक पांच स्कूलों का चयन कर सकेंगे। स्कूलों का वर्गीकरण भी किया गया है। हाईस्कूल में न्यूनतम तीन सहायक अध्यापक और इंटर कॉलेज में दो प्रवक्ता व तीन सहायक अध्यापकों का होना अनिवार्य है। इससे अधिक संख्या होने पर ही शिक्षकों के आवेदन आगे बढ़ाए जाएंगे।

शैक्षिक गुणांक परतबादले

■ स्वयं कैंसर - एचआईवी एड्स, किडनी, लीवर गंभीर रोग ग्रस्त आदि एम्स, पीजीआई के प्रमाणपत्र देने पर 50 अंक
■ स्वयं दिव्यांग ( विभिन्न श्रेणियां) - 30 से 50 अंक
■ पति-पत्नी या बच्चे को दिव्यांगता, कैंसर, एचआईवी, किडनी, लीवर आदि में एम्स, पीजीआई या राज्य चिकित्सा महाविद्यालय या चिकित्सा बोर्ड के प्रमाणपत्र देने पर - 50 अंक
■ महिला आवेदक जिनका बच्चा ऑटिस्टिक हैं या 40 फीसदी दिव्यांग- 50 अंक

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close