जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण व अन्य मुद्दे को लेकर संगठन का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 5 अगस्त को विजय किरन आनंद से मिला , इन मुद्दों पर मिला आश्वासन - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण व अन्य मुद्दे को लेकर संगठन का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 5 अगस्त को विजय किरन आनंद से मिला , इन मुद्दों पर मिला आश्वासन

आज श्री विजय किरन आनन्द जी महानिदेशक स्कूल शिक्षा से विभिन्न समस्याओं पर प्रतिनिधि मंडल के साथ लगभग एक घण्टे वार्ता हुई।कई प्रकरणों पर समाधान भी हुआ।तथा अन्य पर कार्यवाही का भरोसा दिया।


1-जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण का आदेश जल्द ही निर्गत होगा।
2-अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण का शासनादेश भी अंतिम स्तर पर है वह भी जल्द जारी होगा।
3-जिन स्कूलों में 150 से नीचे छात्र संख्या है।वहां पर प्रधानाध्यापक को सरप्लस नहीं माना जायेगा,पद समाप्त नहीं।परन्तु उसे मानक संख्या में शिक्षक के रूप गिनती की जाएगी।
4-संविलयन विद्यालयों में मानक जूनियर और प्राइमरी का अलगअलग होगा।
5-17140,18150 वेतनमान की विसंगति को महानिदेशक महोदय अपने स्तर से पहल करके हल निकलवाने का प्रयास करेंगे।
6-मानव सम्पदा की त्रुटियों को युद्ध स्तर पर सुधार किया जाएगा, शिक्षक भाई वर्तमान में सुधार हो रहा है उसे अभियान चलाकर कराएं।
7-सघन निरीक्षण में प्रदेश के तमाम खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने अपने स्तर से अनियमितताएं की गई हैं। उनके नाम एवं प्रमाण उपलब्ध करा दिए गए हैं।कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
8-मान्यता प्राप्त संगठनों के अध्यक्ष,मंत्री को देय विशेष अवकाशों को मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।तब तक मैनुअल व्यवस्था जारी रहेगी।
9-शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने हेतु महानिदेशक महोदय द्वारा भारत सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा।
10-मध्यान्ह भोजन परिवर्तन लागत बढ़ाने हेतु निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण द्वारा प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा।

इसके साथ ही 26 सूत्रीय मांग पत्र पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक जी,प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष अनन्त कुमार,प्रदेश संयुक्त मंत्री विश्वपाल ,मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह,जिला अध्यक्ष गोण्डा अशोक पाण्डेय जी,जिला अध्यक्ष विजनौर सुधीर यादव मेरे पी0आर0ओ0 मनोज कुमार उपस्थित रहे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close