देवरिया। प्राथमिक विद्यालयों में बनने वाले मध्याहन भोजन का बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। साथ ही भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। पके पकाए भोजन का नमूना लेकर विश्लेषण के लिए भेजा गया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले के सभी तहसीलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया सलेमपुर तहसील के बौद्ध शिक्षा संस्थान लघु माध्यमिक विद्यालय मनिहारी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल ने तहरी का नमूना लिया। विद्यालय में 133 छात्रों को खाद्य संरक्षा एवं स्वस्थ खानपान की आदतों के बारे में जागरुक किया गया।
0 टिप्पणियाँ