शिक्षण संस्थानों में शान से निकली रैली - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

शिक्षण संस्थानों में शान से निकली रैली

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। डीआईओएस एलबी मौर्य के साथ स्कूली बच्चे पैदल मार्च करते हुए केपी कॉलेज ग्राउंड से सुभाष चौक की तरफ वंदे वातरम, भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए आगे बढ़े। गाइड की टोली बैंड के साथ मार्च पास्ट करते हुए चल रही थी। चौराहों पर रैली का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। रैली में उप निदेशक शिक्षा आरएन विश्वकर्मा, डीआईओएस द्वितीय रमेश तिवारी, प्रधानाचार्य वीके सिंह, नीलम मिश्र, शिक्षक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वयं तिरंगा बनाकर जयघोष के साथ उत्साह पूर्वक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। खंड शिक्षा अधिकारी नगर प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय प्रतिष्ठान पुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अंदावा में तिरंगा रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि हमें आजादी के महत्व को समझना चाहिए । ज्वाला देवी सिविल लाइंस के विद्यार्थियों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान समारोह में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ सामूहिक वन्देमातरम का गान किया। बच्चों की प्रस्तुति की सभी ने सराहना की। जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूली स्थापना के स्वर्णिम जयंती के साथ अमृत महोत्सव मना रहा है।सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज में फैंसी ड्रेस, भाषण, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया गया। डॉ. एसएन बसु पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहादुरगंज में अमृत महोत्सव और संस्थापक पं. रमाकांत मिश्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम जार्जटाउन, श्री महानिर्वाण वेद विद्यालय दारागंज, सरस्वती शिशु मंदिर आदि स्कूलों में तिरंगा रैली निकाली गई। राम चंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विधायक सिद्दार्थ नाथ सिंह ने बच्चों से घरों में तिरंगा लगाने की अपील की । साथ ही सभी बच्चों को झंडा भी भेंट किया ।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close