हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब हो रहे शिक्षक, शिकायत के बाद भी नहीं बदली स्थिति - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब हो रहे शिक्षक, शिकायत के बाद भी नहीं बदली स्थिति

सूरजपुर दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के जमुनीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षकों के न आने से स्कूल में पठन-पाठन पर असर पड़ खा है। शिकायत के बाद भी स्थिति जस की तस है

विद्यालय में 141 बच्चों का नामांकन है। जबकि पढ़ाने के लिए आठ शिक्षकों की तैनाती है। अभिभावकों की मानें तो शिक्षक बीच बीच में गायब हो जा रहे हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान आ रहा है। आरोप है कि यह शिक्षक हस्ताक्षर कर कुछ देर में स्कूल से निकल जा रहे हैं। ऐसे में विभाग की तरफ से विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता की मानीटरिंग में खानापूर्ति की जा रही है। यही नहीं मिड-डे मील में भी बच्चों को मीनू के अनुरूप भोजन नहीं दिया जा रहा है।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल सका। बीईओ मुकेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों के ऐसा करने को लेकर उन्हें चेतावनी पत्र जारी किया गया है। औचक निरीक्षण भी किया जाएगा पकड़ में आए तो कार्रवाई की जाएगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close