प्रमोशन के लिए 118 आईएएस अफसरों के नामों पर होगा विचार, छह बनेंगे प्रमुख सचिव और नौ सचिव - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

प्रमोशन के लिए 118 आईएएस अफसरों के नामों पर होगा विचार, छह बनेंगे प्रमुख सचिव और नौ सचिव

लखनऊ।उच्च वेतनमान में पदोन्नति के लिए 118 आईएएस अफसरों के नामों पर विचार होगा। छह अधिकारियों को प्रमुख सचिव और नौ को सचिव के पद पर प्रमोशन मिलना तय माना जा रहा है। इसके लिए शीघ्र ही नियुक्ति विभाग प्रक्रिया शुरू करेगा।आईएएस अधिकारियों को चार साल की संतोषजनक सेवा पर

सीनियर टाइम स्केल (ग्रेड पे 6600 रुपये) दिया जाता है। इसके लिए वर्ष 2019 बैच के 16 आईएएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया जाएगा। इसी तरह से नौ साल की संतोषजनक सेवा पर दिए जाने वाले जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (ग्रेड पे 7600 रुपये) के लिए 2014 बैच के 50 आईएएस अधिकारियों का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा।13 साल की सेवा पर विशेष सचिव (सलेक्शन ग्रेड, 7600 रुपये) के लिए वर्ष 2010 बैच के 37 अधिकारी प्रमोशन सूची में शामिल होंगे। वहीं, सचिव स्तर के सुपर टाइम स्केल के लिए वर्ष 2007 बैच के नौ अधिकारी और सुपर टाइम स्केल से ऊपर के प्रमुख सचिव स्तर के लिए वर्ष 1998 बैच के छह अधिकारियों के नामों पर विचार होगा। प्रमोशन की शर्तों को पूरा करने वाले अधिकारियों के लिए हर साल की तरह ही इस बार भी एक जनवरी से उच्च वेतनमान मिलने लगेगा।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close