यूपीपीसीएल में असिस्टेंट अकाउंट के 209 पदों के लिए आवेदन शुरू - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

यूपीपीसीएल में असिस्टेंट अकाउंट के 209 पदों के लिए आवेदन शुरू

UPPCL recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटैंट के 209 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 8 नवंबर 2022 से शुरू कर दी है। यूपीपीसीएल की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। कुल रिक्तियों की संख्या 209 है। यूपीपीसीएल की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर भरे जा सकते हैं। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 30 नवंबर तक जमा कराया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।


यूपीपीसीएल भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां:ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 08-11-2022ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की अंतिम तिथि – 28-11-2022लिखित परीक्षा की तिथि – सेकंड वीक, जनवरी 2023

यूपीपीसीएल भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाना संभावित है।

यूपीपीसीएल भर्ती 2022 में रिक्तियों का ब्योरा : यूपीपीसीएल की इस भर्ती में असिस्टैंट अकाउंटैंट के कुल 209 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें से अनारक्षित के लिए 92 पद, 20 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 51 पद ओबीसी, एससी के लिए 41 और एसटी के लिए 05 पद निर्धारित हैं।

यूपीपीसीएल भर्ती 2022 की आयु सीमा – इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदन की उर्म 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यूपीपीसीएल भर्ती 2022 आवेदन शुल्क: यूपीपीसीएल की इस भर्ती में आवेदन शुल्क अनारक्षितों, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 1180 रुपए। वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपए तय है। वहीं दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 12 रुपए तय है।

यूपीपीसीएल भर्ती में ऐसे करें आवेदन :

आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।होम पेज पर “Vacancy/Results” के लिंक पर क्लि करें।अब ASSISTANT ACCOUNTANT पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन व निर्देश पर क्लिक करें।रजिस्ट्रेशन कराएं इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें।जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।आवेदन कम्प्लीट होने पर फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close