एमडीएम में परोसे कच्चे चावल सब्जी के नाम पर नमकीन पानी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

एमडीएम में परोसे कच्चे चावल सब्जी के नाम पर नमकीन पानी

फिरोजाबाद। नगर क्षेत्र के विद्यालयों में एमडीएम में एनजीओ ने कच्चे चावल परोसे। जबकि (सब्जी के नाम पर नमकीन पानी। सब्जी का नामोनिशान नहीं था। कई शिक्षकों ने मध्यान्ह भोजन लेने से इंकार कर दिया।

शहरी क्षेत्र में एनजीओ पर मध्यान्ह भोजन वितरण का जिम्मा हैं शनिवार को सब्जी, चावल का टर्म रहता है। बच्चों को कच्चे चावल परोसे गए।
चावल को गुणवत्ता को देखकर शिक्षकों ने विरोध किया। इसके बाद सब्जी देखी तो शिक्षक आक्रोशित हो गए सब्जी के नाम पर सिर्फ गर्म पानी था किसी सब्जी का एक टुकड़ा तक नहीं था।

घटिया गुणवत्ता के मध्यान्ह भोजन को कई शिक्षकों ने लेने से इंकार कर दिया। शिक्षकों ने सोशल मीडिया ग्रुपों पर शिक्षाधिकारियों से शिकायत की शिक्षाधिकारी भोजन की खराब गुणवत्ता होने पर चुप्पी साधे रहे बच्चों को सप्ताह में अधिकांश दिन सिर्फ चावल परोसे जाते हैं।

जबकि दो दिन रोटी, सब्जी का टर्म भी शासन के निर्धारित मेन्यू पर है बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि खराब गुणवत्ता के भोजन वितरण की जानकारी नहीं है। शिक्षकों से जानकारी लेने के बाद एनजीओ को नोटिस जारी करेंगे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close