आरओ/एआरओ परिणाम पर छात्रों ने उठाए सवाल - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

आरओ/एआरओ परिणाम पर छात्रों ने उठाए सवाल

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को घोषित समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) सामान्य व विशेष चयन 2021 के परिणाम पर प्रतियोगी छात्रों ने सवाल उठाए हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने मार्च 2021 में इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया था जिसकी प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा क्रमश 5 दिसंबर 2021 व 24 अप्रैल 2022 को कराई गई। जिसके बाद पांच मई 2022 को शासन ने कम्प्यूटर कोर्स ओ लेवल तथा उसकी समकक्षता का निर्धारण किया था। उसमें लिखा था कि यह समकक्षता नये विज्ञापन से लागू होगी लेकिन आयोग ने आरओ/एआरओ 2021 में लागू कर दिया। अभ्यर्थी आशीष सिंह का कहना है कि विज्ञापन की शर्तों के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि पांच अप्रैल 2021 तक अर्ह अभ्यर्थी ही फॉर्म भर सकते थे। सुप्रीम कोर्ट ने 31 मई 2021 तक प्राप्त केवल ओ लेवल डिग्री को मान्य किया था। जबकि आयोग ने इसका उल्लंघन करते हुए सभी डिग्री को वैध घोषित कर दिया।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close