17 केंद्र अतिसंवेदनशील 22 संवेदनशील घोषित, यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इन केंद्रों पर रहेगी खास नजर - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

17 केंद्र अतिसंवेदनशील 22 संवेदनशील घोषित, यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इन केंद्रों पर रहेगी खास नजर

यूपी बोर्ड की 16 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर जिले के 17 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 22 केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। परीक्षा के दौरान इन केंद्रों पर खास नजर रहेगी। जिले को आठ जोन और 22 सेक्टर में बांटकर परीक्षा की निगरानी की जाएगी। सभी 328 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 22 सेक्टर व आठ जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

बुधवार से एसडीएम भी कम से कम 25 प्रतिशत केंद्रों का सत्यापन करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि 328 केंद्रों पर प्रत्येक में एक-एक आंतरिक व बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गई है। जिन केंद्रों को अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है उनमें सत्य नारायण इंटर कॉलेज उरुवा, लाला जंगीलाल इंटर कॉलेज कोहड़ार, सेठ गंगाराम जायसवाल इंटर कॉलेज बरौत, सर्वोदय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज लोकमानपुर, बाला प्रसाद कुशवाहा इंटर कॉलेज बलरामपुर बरेठी व जवाहर लाल मौर्य इंटर कॉलेज हनुमतनगर फूलपुर का नाम शामिल है।

इन परीक्षा केंद्रों को माना गया अतिसंवेदनशील

इनके अलावा श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गांजा, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाहीनुमाया, गजरूप सिंह इंटर कॉलेज धरवारा करछना, मां लखवंती देवी पटेल बालिका इंटर कॉलेज गाढ़ा कोरांव, लोकमणि इंटर कॉलेज भोगन कोरांव, कड़ेदीन सिंह स्मारक मदारी मऊआइमा, स्व. श्रीमती सुमेरा देवी पटेल इंटर कॉलेज चैनी का पुरवा लालगोपालगंज, बाबू राम अधार केदार नाथ पाल इंटर कॉलेज प्रतापपुर, मो. यासीन इंटर कॉलेज कवलपुर भारतगंज मांडा, आदिशक्ति ज्वाला देवी इंटर कॉलेज बढ़ैया बेलामुंडी लालपुर जसरा और एसएसटी बालिका इंटर कॉलेज उमरिया बादल होलागढ़ सोरांव को अतिसंवेदनशील माना गया है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close