👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अब दिव्यांगता के आधार पर छात्रों को कोर्स चुनने की मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली। अब छात्रों को दिव्यांगता के आधार पर उच्च शिक्षण संस्थानों में कोर्स चुनने और क्रेडिट की सुविधा मिलेगी । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत सामान्य छात्रों की तरह दिव्यांगों को सुविधा देने के लिए दिशानिर्देश तैयार किए हैं। इसका उद्देश्य ऐसे छात्रों को मुख्य, वैकल्पिक, कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के चयन में सहूलियत देने के साथ-साथ प्रौद्योगिकी की सहायता से पढ़ाई में मदद का मौका देना भी शामिल है।

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को दिशानिर्देश भेज दिए हैं। इसके तहत दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर स्नातक व स्नातकोत्तर में कोर्स चुनने का मौका मिलेगा। अभी तक सभी दिव्यांगजनों के लिए पढ़ाई में एक जैसे दिशानिर्देश थे, जबकि दिव्यांगता अलग-अलग होती है। मसलन किसी को कम दिखाई देता है, किसी को लिखने में दिक्कत होती है तो कोई देरी से समझता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,