प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के
स्कूलों के साथ संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 10684 अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) एजुकेटरों की भर्ती होने जा रही है। प्रयागराज में 287 एजुकेटर्स की तैनाती की जाएगी। इनमें से 23 एजुकेटर्स पीएम श्री स्कूलों में, 264 अन्य आंगनबाड़ी सह परिषदीय स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे। कौशांबी में 108, प्रतापगढ़ में 219 एजुकेटर नियुक्त होने हैं। इन्हें 10313 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इसमें पीएफ और ईएसआई भी शामिल होगा। आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे जाने वाले एजुकेटर्स की संविदा 11 महीने की होगी। आवश्यक योग्यता स्नातक परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना है।
0 टिप्पणियाँ