श्रावस्ती। बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने व बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों का दोबारा नामांकन कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग लगातार अभियान चला रहा है।
छात्र संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान से लेकर शिक्षकों को अभिभावकों से घर-घर जाकर संपर्क तक
कराया जाता हैं। लेकिन जिले के 59 विद्यालयों पर इन अभियानों का असर नहीं हो रहा है। इसमें सिरसिया क्षेत्र के नौ,
इकौना के 22, हरिहरपुररानी के 13 व गिलौला के 15 विद्यालय ऐसे हैं जिसमें बच्चों की संख्या 50 से कम है। वहीं, जमुनहा क्षेत्र के विद्यालयों ने खुद को इस सूची से बाहर कर लिया है। कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों पर शासन सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है। यदि समय रहते इन विद्यालयों में बच्चों की संख्या न बढ़ी तो इन्हें नजदीक के किसी विद्यालय में समायोजित किया जा सकता है।
कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की सूची बनाई गई है। उन्हें शीघ्र ही बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। संख्या न बढ़ने पर विभाग कोई भी फैसला ले सकता है। - अजय कुमार, बीएसए
0 टिप्पणियाँ