चित्रकूट। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पवारी कलॉ क्षेत्र मानिकपुर मे कार्यरत प्रधानाध्यापक अशोक सिंह विद्यालय मे ही कुर्सी से गिरकर बेहोश हो गये। विद्यालय के शिक्षकों ने एम्बुलेंस और परिवार को फोन किया। एम्बुलेंस तो समय से नहीं आई, किंतु प्रधानाध्यापक के छोटे भाई अरविंद सिंह अपनी गाडी लेकर सड़क तक आ गये। विडम्बना यह रही कि विद्यालय तक रास्ता ही नहीं था। चार पहिया क्या दो पहिया भी विद्यालय तक नहीं पहुंच पाते। लगभग दो से तीन सौ मीटर पैदल ही विद्यालय तक किसी तरह पहुंचा जा सकता है। इस परिस्थिति मे सहयोगी शिक्षकों ने गांव से एक चारपाई की व्यवस्था की और उन्हे रोड तक ले गये। जिला चिकित्सालय में उनका निधन हो गया।
0 टिप्पणियाँ