लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों की विद्या समीक्षा केंद्र से हुई ऑनलाइन मॉनिटरिंग में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। जांच में कई स्कूलों में शिक्षक गायब मिले तो कई जगह कक्षाएं भी निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नहीं चलती मिली। अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस पर सख्ती शुरू की है।
कई स्कूलों में शैक्षिक कैलेंडर का पालन नहीं हो रहा था। स्कूल समय में भी प्रयोगशाला के कमरे नहीं खुले थे। गड़बड़ियों पर जब संबंधित प्रधानाचार्य के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो वे या तो बंद मिले या नहीं उठे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए संबंधित डीआईओएस व मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को कमियां दुरुस्त कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन विद्यालयों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट भी मांगी है।
इन मंडलों से मांगी गई रिपोर्ट वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, मेरठ, मुरादाबाद, आजमगढ़, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी, चित्रकूट, मिर्जापुर, अलीगढ़ व देवीपाटन।
0 टिप्पणियाँ