प्रतापगढ़, जेठवारा थाना क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक गांव की कक्षा छह की छात्रा शनिवार को अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल गई थी। आरोप है कि वहां उनके साथ प्रधानाध्यापक ने अश्लील हरकत की।
छात्रा के बताने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक से पूछताछ करने लगे लेकिन वह घटना से इनकार करते हुए धमकी देकर भाग निकले। जानकारी मिलने पर बीएस भूपेंद्र सिंह ने लक्ष्मणपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए मौके पर भेजा। वहां स्कूल में दोनों छात्राओं ने प्रधानाध्यापक की करतूत बताई तो सभी अवाक रह गए। छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि सुबह उसकी बेटियां स्कूल पहुंचीं तो उस समय चार बच्चे थे। प्रधानाध्यापक ने उसकी बेटियों को पढ़ने के लिए पास बुलाया और उनसे अश्लील हरकत की। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद बीएसए भूपेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए कठोर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है।
0 टिप्पणियाँ