👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जीआइसी प्रवक्ता अंग्रेजी और भौतिक विज्ञान में सर्वाधिक पद , 1516 पदों पर भर्ती के लिए 12 सितंबर तक लिए जा रहे आवेदन

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पांच साल बाद राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) में पुरुष एवं महिला संवर्ग में प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। महिला और पुरुष संवर्ग दोनों को मिलाकर 1516 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह पद 13 विषयों में हैं। इसमें सबसे ज्यादा 100 पद पुरुष संवर्ग में अंग्रेजी विषय के हैं, जबकि महिला संवर्ग में सबसे ज्यादा 104 पद भौतिक विज्ञान विषय में हैं। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी।


भर्ती विज्ञापन में सबसे कम 23 पद पुरुष श्रेणी में समाजशास्त्र के हैं, जबकि महिला संवर्ग में सबसे कम 13 पद उर्दू विषय में हैं। पुरुष संवर्ग में अर्थशास्त्र एवं इतिहास विषय में 41-41, उर्दू में 27, गणित में 94, भौतिक विज्ञान में 86, रसायन विज्ञान में 85, जीव विज्ञान में 73, भूगोल में 38, संस्कृत में 36, नागरिक शास्त्र में 51 तथा हिंदी विषय में 82 पद हैं। इसके अलावा महिला संवर्ग में अंग्रेजी में 84, अर्थशास्त्र में 36, इतिहास में 34,उर्दू में 13, गणित में 28, रसायन विज्ञान में 62, जीवविज्ञान में 73, भूगोल में 26, संस्कृत में 56, नागरिक शास्त्र में 54, समाजशास्त्र में 44 तथा हिंदी में 80 पद हैं। इस भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए भी विभिन्न विषयों में पद आरक्षित किए गए हैं।

पुरुष संवर्ग में अंग्रेजी विषय में दो पद तथा गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, नागरिक शास्त्र एवं हिंदी विषय में एक-एक पद आरक्षित हैं। महिला संवर्ग में अंग्रेजी में एक पद, भौतिक विज्ञान में दो, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, संस्कृत, नागरिक शास्त्र और हिंदी में एक-एक पद उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा स्पर्श दृष्टिबाधित जीआइसी/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों के लिए भी कुछ विषयों में पद आरक्षित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,