👇Primary Ka Master Latest Updates👇

निरीक्षण के दौरान बंद मिले 48 परिषदीय विद्यालय, रोका गया वेतन

झांसी। बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक के निरीक्षण के दौरान महीने भर में 48 परिषदीय विद्यालय बंद मिले थे। बीएसए ने इन सभी विद्यालयों के अनुपस्थित स्टाफ का वेतन रोक दिया है। अब उन्होंने सभी को नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 16 जून से 23 जुलाई तक विद्यालयों का निरीक्षण किया था। सबसे ज्यादा बबीना ब्लॉक में 10 विद्यालय बंद मिले हैं। वहीं, बामौर और चिरगांव में नौ-नौ, बंगरा में आठ, मऊरानीपुर में पांच, मोंठ में तीन, गुरसराय में दो और बड़ागांव और नगर क्षेत्र में एक-एक विद्यालय निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए थे। बीएसए विपुल शिवसागर ने बताया कि नदारद मिले शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी का अनुपस्थित दिवस का वेतन अथवा मानदेय अगले आदेश तक रोक दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी के जरिये तीन दिन में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,