👇Primary Ka Master Latest Updates👇

हाईस्कूल से बीएड तक की डिग्री फर्जी,शिक्षक बर्खास्त

बुलंदशहर, । आजमगढ़ से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भर्ती हुए बुलंदशहर के शिक्षक अमित गिरि की हाईस्कूल, स्नातक व बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई हैं। शिक्षक ने मास्टर बनने के लिए शातिर दिमाग लगाया था, मगर सत्यापन में सारी चालाकी पकड़ी गई।


शिक्षक ने बीएड की डिग्री मध्य प्रदेश की लगाई है। जबकि हाईस्कूल की मार्कशीट संपूर्णानंद विवि संस्कृत विवि वाराणसी की है, जिस पर किसी दूसरे छात्र का नाम है। इंटर की मार्कशीट जांच में सही पाई गई है,जो यूपी बोर्ड से है। शिक्षक ने हापुड़ जिले की मोनार्ड यूनिर्वसिटी से ग्रेजुएशन की मार्कशीट लगाई है, इसमें विवि से पूर्णांक व प्राप्तांक अंक सत्यापित नहीं दिए हैं, जांच में यह डिग्री फर्जी मिली है। मोनार्ड विवि में फर्जी डिग्रियां बनाने का मामले पहले भी सामने आ चुका है। जेडी आजमगढ़ के पत्र पर पूर्व में शिक्षक का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। कूट रचित दस्तावेजों पर नौकरी पाने के मामले में शिक्षक को बर्खास्त कर उसके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज हो रही है। आजमगढ़ मंडल के जिलों में वर्ष 2015-16 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षत स्नातक (एलटी ग्रेड) की भर्ती हुई थी। इसमें बुलंदशहर निवासी अमित गिरि का चयन सहायक अध्यापक में सामाजिक विज्ञान पद पर हुआ था। आयोग द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई तो वह फर्जी निकले हैं। मंडल में 22 शिक्षक जांच के दौरान फर्जी मिले हैं।

इसमें अमित गिरी भी शामिल हैं। आयोग द्वारा अब अमित की सेवा समाप्त कर उनके खिलाफ डीआईओएस को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

मध्य प्रदेश व यूपी के फर्जी कागजों से पाई नौकरी

डीआईओएस ने बताया कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय से जो रिपोर्ट भेजी गई है उसमें अमित गिरी ने संपूर्णानंद विवि वाराणसी हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट लगाई है। अनुक्रमांक वही है मगर नाम किसी दूसरे छात्र का है। हापुड़ के पिलखुवा की मोनार्ड विवि की स्नातक की डिग्री है इसमें प्रथम वर्ष 201-11, द्वितीय सत्र 2011-12 व तृतीय सत्र 2012-13 दर्शाया गया है मगर मार्कशीट में नंबर वेरीफाई नहीं किए है जो फर्जीवाड़े की श्रेणी में है। बीएड की मार्कशीट मध्य प्रदेश के श्रीसत्य साई विवि सरोहर कॉलेज की है इसमें भी प्राप्तांक व पूर्णांक का सत्यापन नहीं दिया है। बताया गया कि कई बार विवि को पत्राचार किया गया था मगर वहां से यही सत्यापन रिपोर्ट मिली, जिसके आधार पर नियुक्ति निरस्त हुई है।

मऊ जनपद से कराया था स्थानांतरण

शिक्षक अमित गिरी का आजमगढ़ में चयन होने के बाद उन्हें जनपद मऊ के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नदवल में तैनात किया गया था। वर्ष 2019 में अमित ने अपना स्थानांतरा बुलंदशहर के मडौना जाफराबाद बीबीनगर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करा लिया था।

कोट--

अपर शिक्षा निदेशक राजकीय ने शिक्षक की रिपोर्ट भेज दी है। शिक्षक की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है। शिक्षक के सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। एफआईआर कराई जा रही है। निदेशक ने जो आदेश दिए हैं उनका पूरा पालन किया जाएगा।

विनय कुमार, डीआईओएस बुलंदशहर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,