शिक्षामित्रों द्वारा पुरानी पेशन हेतु विकल्प पत्र उपलब्ध कराये जाने विषयक BSA का पत्र
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर
पत्रांक 12401-06. 2025-26 दिनांक 06-08-2025
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी
जनपद-सीतापुर।
परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त ऐसे शिक्षक/शिक्षिका जो पूर्व में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत रहे हैं के द्वारा पुरानी पेंशन के विकल्प पत्र जमा करने के सम्बन्ध में प्रत्यावेदन/ज्ञापन प्रस्तुत किये जा रहे हैं। उक्तानुसार आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने-अपने विका खण्ड सम्बन्धित सुसंगत शासनादेश से आच्छादित ऐसे शिक्षक/शिक्षिकायों से विकल्प पत्र पूरित कराते हुये उस पर अपनी सुस्पष्ट संस्तुत अंकित कर सेवा सम्बन्धी निम्नाकिंत पत्राजातों एवं साक्ष्यों के साथ अलग-अलग दो प्रतियों में पत्रावली इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
1- शिक्षामित्र के पद पर तैनाती हेतु विज्ञापन एवं तैनाती आदेश की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
2- शिक्षामित्र से समायोजित स०अ० पदपर जाने हेतु प्रशिक्षण अंकपत्र / प्रमाणपत्र स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
3- समायोजित स0अ0 के पद पर नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन की प्रति।
4- शिक्षामित्र पद से समायोजित स०अ० पद पर नियुक्ति (हाँ/नहीं) यदि हाँ तो नियुक्ति पत्र/कार्यभार ग्रहण की
प्रति ।
5- समायोजित स०अ० पदसे प्रत्यावर्तित होने का आदेश एवं पुनः शिक्षमित्र पद पर कार्यभार ग्रहण करने की प्रति।
6- स०अ० पद पर भर्ती हेतु जारी विज्ञापन की प्रति
7- स०अ० पद पर नियुक्ति आदेश एवं कार्यभार ग्रहण करने की प्रति।
8- कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व शिक्षामित्र पद से त्यागपत्र (हॉ/ नहीं) यदि हाँ तो त्यागपत्र की छायाप्रति ।
नोट-खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त अन्य माध्यमों जैसे-पंजीकृत डाक, कार्यालय रिसीट से उपलब्ध कराये गये प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।इस सम्बन्ध में विभाग से प्रदत्त मार्गदर्शन में काई परिवर्तन किया जाता है तो वह सभी को स्वीकार होगा।
संलग्नक-उक्तवत्
(अखिलेश प्रताप सिंह)जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीसीतापुर
पृष्ठाकंन संख्या व दिनांक समांक ।
प्रतिलिपि- निम्नलिखित की सेवा में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1-जिला अधिकारी महोदय सीतापुर।
2- शिक्षा निदेशक, (बेसिक) निशातगंज लखनऊ।
3- सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज।
4- मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, षष्टगुण्डल, लखनऊ।
5- वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सीतापुर।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीश्री सीतापुर।


0 टिप्पणियाँ