👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बीएड प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने किया टाप, देखें रिजल्ट

लखनऊ : संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी कर दिए। कुलपति आलोक कुमार राय ने बताया इस बार लखनऊ के आशु राणा ने बीएड परीक्षा में टाप किया है।


दूसरे नंबर पर एजाज अहमद (कुशीनगर), तीसरे पर अजय गौड़ (गोरखपुर), चौथे पर सक्षम पटेरिया (महोबा), पांचवें पर अक्षय मिश्र (सीतापुर), छठे पर उमेश कुमार (बिजनौर), सातवें पर युवराज सिंह (हाथरस), आठवें पर शिवम चतुर्वेदी (झौंसी), नौवें पर देवेश कुमार पटेल (मीरजापुर) और दसवें पर राघवेंद्र सिंह (फरुखाबाद) रहे।

छात्रओं में झांसी की भावना मिश्र ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर प्रज्ञा गुप्ता (उन्नाव), तीसरे स्थान पर कृतिका गुप्ता (गाजियाबाद), चौथे स्थान पर अनमोल चौधरी (सहारनपुर), पांचवें स्थान पर निधि बंसल (बुलंदशहर) रहीं। अभ्यर्थी परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। कुलपति ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर लागिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना आनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्तांक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक प्राप्त कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,