👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अक्टूबर के अंत तक आएगी बच्चों की कोवैक्सीन, मिलेगी राहत

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों के बाद अब दिल्ली में भी बुधवार से स्कूल खुल रहे हैं। इससे माता-पिता व अभिभावक थोड़े चिंतित भी है। बच्चों के टीकाकरण का भी लोगों को इंतजार है।

उम्मीद है कि इस माह बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल की प्राथमिक रिपोर्ट आ जाएगी और अक्टूबर के अंत तक यह टीका बच्चों के लिए भी उपलब्ध होगा। शुरुआती दौर में पुरानी बीमारियों से पीड़ित बच्चों को टीका लग सकता है। डाक्टर कहते हैं कि सभी बच्चों को टीका लगाने की अभी जरूरत नहीं है। एम्स सहित देश के छह अस्पताल में दो से 18 साल की उम्र के 375 बच्चों को कोवैक्सीन की दोनों डोज टीका देने के बाद उसके प्रभाव का आकलन किया जा रहा है। एम्स के प्रोफेसर डा. संजय राय के नेतृत्व में यह ट्रायल चल रहा है।

’>>बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल की रिपोर्ट इसी माह आने की उम्मीद
’>>डाक्टर के मुताबिक, अभी सभी बच्चों को टीके की जरूरत नहीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,