👇Primary Ka Master Latest Updates👇

भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ब्रिटिश काउंसिल ने सराहा

वाराणसी : ब्रिटिश उच्चायोग व ब्रिटिश काउंसिल के सदस्यों ने मंगलवार को काशी हंिदूू विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों के निदेशकों एवं संकाय प्रमुखों से मुलाकात की। बीएचयू और ब्रिटेन के शिक्षा संस्थानों के बीच शिक्षा व शोध क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति बनी। ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल ने भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सराहना करते हुए कहा कि इसमें उच्च शिक्षा के वैश्वीकरण पर जोर है। इससे दोनों देशों के शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग के नए रास्ते खुल रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में ब्रिटिश काउंसिल भारत के उप निदेशक रोआन केनेडी. ब्रिटिश उच्चायोग में राजनीतिक मामलों के प्रमुख रिचर्ड बालरे, उच्चायोग में राजनीतिक व मीडिया मामलों की मिनिस्टर काउंसलर केटी बज शामिल थे।
कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ला ने कहा कि बीएचयू एक ही जगह पर कई विषयों में अध्ययन व शोध का अवसर भी उपलब्ध कराता है। महामारी को देखते हुए अंतर्विषयक शोध के लिए इससे बेहतर दूसरा संस्थान नहीं हो सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,