👇Primary Ka Master Latest Updates👇

नेता बने शिक्षक नहीं आते स्कूल, कार्रवाई को बीईओ ने भेजी रिपोर्ट

कुंडा : स्कूल न जाकर सत्ताधारी दल का दामन थामकर नेतागीरी करने में जुटे शिक्षक के खिलाफ बीईओ ने कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीईओ ने अपनी जांच में स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के बयान भी दर्ज कर किए हैं। इससे शिक्षकों में खलबली मची है।
बाबागंज ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त प्राथमिक शिक्षक स्कूल न जाकर नेतागिरी करने में जुट गए हैं। गुरुजी स्कूल न जाकर अब सत्ताधारी दल का दामन थाम कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। ब्लाक के रायगढ़ गांव के रहने वाले कामता प्रसाद यादव ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी कि प्राथमिक विद्यालय रायगढ़ में नियुक्त अध्यापक कभी स्कूल नही आते हैं। वह स्कूल न आकर सत्ताधारी दल के साथ जुड़कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। शिकायत पर बीईओ ने स्कूल जाकर जांच की तो मामला सत्य पाया। उन्हें पता चला कि स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर उदय शंकर पांडेय के अलावा एक सहायक अध्यापक संजू देवी की नियुक्ति है। बीते 16 नवंबर को हुई जांच में बीईओ ने पाया कि 15 और 16 नवंबर को प्रधानाध्यापक उदय शंकर पांडेय स्कूल से गायब थे। मौके पर केवल सहायक अध्यापिका संजू देवी ही मिली। 

कुल पंजीकृत 120 बच्चों की संख्या में मौके पर केवल आधे यानी 60 बच्चे ही मौके पर मौजूद थे। बीईओ ने स्कूल में अध्ययनरत सुचितराव, अभिनवराव शिवम, उज्ज्वल शर्मा, नागेंद्र कुमार सहित कई छात्रों से बयान लिया तो छात्रों ने बताया कि प्रधानाध्यापक उदय शंकर पांडेय कभी भी स्कूल नही आते हैं। केवल मैडम ही स्कूल आती हैं। बीईओ नेप्रधानाध्यापक उदय शंकर पांडेय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपनी जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी है। मालूम हो कि विभागीय अधिकारियों की शिथिलता के कारण बाबागंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात कई शिक्षक स्कूल न जाकर नेतागीरी के साथ अन्य कार्य कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही एडी बेसिक प्रयागराज तनुजा त्रिपाठी ने मुरैनी और विधासिन स्कूलों का निरीक्षण किया था तो वहां पर तैनात अध्यापक भी स्कूल में नहीं मिले थे। इस संबंध में बीईओ बाबागंज शिव बहादुर मौर्य का कहना है कि शिकायत पर जांच करके कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट अधिकारियों के पास भेज दी गई है। प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सत्ताधारी दल के साथ होने पर भी यदि अध्यापक स्कूल नहीं जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,