मैनपुरी:
नगर के बीआरसी केंद्र पर शारदा पोर्टल के तहत शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक विनय कुमार, पंकज राजपूत ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। बीईओ जेपी पाल ने घर-घर हो शिक्षा का उजियारा, बच्चे के जीवन से मिटेगा अंधियारा का नारा दिया। कहा कि बस्तियों में रहने वाले बच्चों को स्कूल लाने की मुहिम रहेगी। आउट ऑफ स्कूल के तहत वह बच्चे चिह्नित होंगे जिन्होंने अभी तक स्कूल में नामांकन नहीं कराया है। ड्रॉप आउट के तहत 45 दिन से लगातार गैरहाजिर रहने वाले विद्यार्थियों को भी चिह्नित किया जाएगा। इस मौके पर एआरपी शरद यादव भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ