👇Primary Ka Master Latest Updates👇

टीकाकरण में सहयोग न करने और चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 24 शिक्षकों पर कार्रवाई(Action on 24 teachers for not cooperating in vaccination and absent in election training)

 टीकाकरण में सहयोग न करने पर 12 का वेतन रोका, चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर 12 शिक्षक निलंबित 

उन्नाव कोविद टीकाकरण में सहयोग न करने और चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 24 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। टीकाकरण में रुचि न लेने पर 12 शिक्षकों का वेतन रोका गया है। प्रभारी बीएसए ने शिक्षकों से दो दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। में वहीं चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर 12 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।


स्कूलों में छात्रों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें शिक्षकों से सहयोग के लिए कहा गया है। लेकिन कुछ शिक्षक इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। पुरवा ब्लॉक के पनहन उच्च प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक राजकुमार, भदनांग उच्च प्राथमिक स्कूल के मनवीर सिंह, सिलोईया उच्च प्राथमिक स्कूल की सहायक शिक्षिका मंजूलता, टोपरा कंपोजिट स्कूल के संदीप कुमार द्विवेदी ने कोरोना से बचाव के लिए लगे वैक्सीन कैंप में सहयोग नहीं किया। त्रिपुरारपुर प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक शोभनाथ पहन । प्राथमिक स्कूल के शिक्षामित्र सुनील मिश्रा, सुमेरपुर ब्लॉक के कोरवां प्राथमिक स्कूल के अभय पांडेय, सुमित कुमार, अकठी प्राथमिक स्कूल की सहायक शिक्षिका कैंसर जहां, अग्रोहा ब्लॉक के महिपतखेड़ा प्राथमिक स्कूल की सारिका सिंह, खोरिया प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक अभिषेक वर्मा व कविता सिंह ने भी टीकाकरण में रुचि नहीं दिखाई। इन सभी का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है। प्रभारी बीएसए अजीत कुमार निगम ने बताया कि सभी शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,