बेसिक शिक्षा का सच... इस जनपद में पिछले 70 साल से कब्रिस्तान में चल रहा प्राथमिक स्कूल - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बेसिक शिक्षा का सच... इस जनपद में पिछले 70 साल से कब्रिस्तान में चल रहा प्राथमिक स्कूल

करीब 225 बच्चे। पढ़ने के लिए एक टिन शेड। दीवारों की जगह पर्दे। खेलने के लिए कब्रिस्तान। ये स्याह सच है सरायतरीन के प्राथमिक विद्यालय (Primary school) दरबार का। बेसिक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, लेकिन इस स्कूल को लेकर अधिकारी गंभीर हैं ना ही जनप्रतिनिधि। 1952 से संचालित इस स्कूल में 2019 में एक और स्कूल शिफ्ट कर दिया। इस टिनशेड में कोई कक्षा भी नहीं है। सभी बच्चे एक साथ पढ़ते हैं।
करीब सवा लाख की मुस्लिम आबादी (Muslim population) वाले सरायतरीन में स्थित स्कूलों के बच्चों में पढ़ने और शिक्षकों में पढ़ाने की ललक है, लेकिन सरकारी उपेक्षा इनकी आस तोड़ रही है। अफसर जानकर भी बेपरवाह बने हुए हैं। सरायतरीन को बसाने वाले दरबार शाह फतेउल्लाह साहब के नाम से 1952 में बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल स्थापित किया। कक्षा एक से पांचवीं तक के ये स्कूल कुछ साल तक किराए के भवन में चला।

बाद में स्कूल को कब्रिस्तान (School in Graveyard) में लाया गया। जगह को समतल कर स्टाफ ने आसपास के लोगों की मदद से टिनशेड डलवा दिया। चहारदीवारी की जगह पर्दे लगा दिए गए। ताकि बच्चों को कब्रिस्तान (Graveyard) का अहसास न हो। यहीं बच्चों को मिड-डे मिल भी दिया जाता है। दोनों स्कूलो में प्रधानाध्यापक शारिक के अलावा चार शिक्षामित्र मुमताज जहां, हिना कौसर, सरिता वाष्ण्रेय,कहकशा की तैनाती है।

पहले यहां दो स्कूल संचालित थे प्राथमिक विद्यालय दरबार और प्राथमिक विद्यालय बगीचा। 2007 में प्राथमिक विद्यालय बगीचा खत्म हो गया। 2019 में प्राथमिक विद्यालय पैठ इतवार को यहां शिफ्ट कर दिया गया।प्रधानाध्यापक शारिक कमर के मुताबिक इसके भवन को लेकर रिपोर्ट दी जा चुकी है।

बच्‍चों की संख्या
प्राथमिक विद्यालय दरबार

कक्षा एक- 34
कक्षा दो -35
कक्षा तीन-25
कक्षा चार-21
कक्षा पांच-15

प्राथमिक विद्यालय पैठ इतवार

कक्षा एक -17
कक्षा दो-26
कक्षा तीन-17
कक्षा चार-20
कक्षा पांच-15

हर चुनाव में होती मांग

स्कूल को लेकर हर चुनाव में मांग उठाई जाती है। सभी पार्टियों के नेता आकर आश्वासन भी देते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सभी इस समस्या को भुला देते हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि शिक्षकों की पूरी मेहनत के बाद भी स्थानाभाव कीवजह से ठीक ढंग से पढाई नहीं हो पाती है।

अभिभावकों की बात

स्‍कूल में पढ़ने वाले एक बच्‍चे की मां रुखसाना ने बताया कि मोहल्ले में एक ही सरकारी स्कूल हैं। इस वजह से पढ़ने भेजते हैं। आसपास कोई स्कूल नहीं हैं। कब्रिस्तान में चल रहे स्कूल में मेरा बच्चा पढ़ रहा। कई बार हेडमास्टर से कहा हैं तो उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए जगह दूर मिल रही है।

जाकिर ने कहा कि मजदूरी हो नहीं रही। मेरा पुत्र इमरान कब्रिस्तान में चल रहे सरकारी स्कूल में पढ़ता हैं। आज तक कोई परेशानी नहीं हुई। आसपास सरकारी जमीन नहीं है। अगर स्कूल यहां से दूर जाएगा तो बच्चे नहीं जा पाएंगे। जिला प्रशासन को चाहिए आसपास जमीन देख कर स्कूल को बनाए जाए।

क्‍या बोले जिम्‍मेदार

बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि इस स्कूल के बारे में जानकारी है। इसे स्थानान्तरण के लिए प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। मैंने अभी हाल में ज्वाइन किया है। मेरे संज्ञान में जैसे ही मामला आया मैंने रिपोर्ट बनाकर शासन काे प्रेषित कर दी है। जल्दही स्कूल को बेहतर जगह संचालित किया जाएगा।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close