वीडियो कॉल पर शिक्षक की बनाई अश्लील वीडियो, 11.40 लाख रुपए ठगे - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

वीडियो कॉल पर शिक्षक की बनाई अश्लील वीडियो, 11.40 लाख रुपए ठगे

बदायूं। छह माह पहले अचानक आयी वीडियो कॉल पर कुछ देर बात करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। इसी दौरान शिक्षक की लड़की के साथ अश्लील वीडियो तैयार कर ली गयी। शिक्षक को पता भी नहीं था कि उसके साथ क्या हुआ। वीडियो के माध्यम से शिक्षक को इतना डराया कि शिक्षक ने भी मान लिया अब जेल जाने के अलावा कोई उपाय नहीं है। फैसले के नाम पर तीन खातों में ठगों 11.40 लाख रूपये की ठगी कर डलवा लिये गये। शिक्ष्क को जब ठगी का एहसान हुआ तो पैरों के नीचे की जमीन खिसक गयी। पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विजय नगर निवासी शिक्षक जयनारायण चौरसिया पुत्र बसंत लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि माह सितंबर में एक वीडियो कॉल आयी जिसपर एक लड़की बोल रही थी। कुछ देर उसने बात की और फिर अश्लील बातें करने लगी। इस पर फोन काट दिया। अगले दिन एक फोन आया उसने नाम बताते हुए कहा मैं दिल्ली से क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर बाल रहा हूं। जिस लड़की से तुमने रात बात की थी उसने आत्महत्या कर ली है। लास्ट कॉल तुम्हारी व एक दिल्ली के लड़के की आयी है। दिल्ली वाले लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अब तुमको पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना हो रही है। अच्छा होगा कि कहीं भागना नही घर में जो मिलेंगे सभी को पकड़कर दिल्ली ले आया जायेगा। फोन सुनने के बाद शिक्षक जयनारायण घबरा गये। अब तो हर घंटे फोन आने लगा कि पुलिस यहां तक पहुंच गयी है। काफी देर बाद उसने कहा कि तुम शरीफ लगते हो अगर जेल न जाओ ऐसा कुछ उपाय हम कर सकते हैं। इसके लिए आपको खर्चा करना होगा। अब शिक्षक ठग की पूरी तरह से मुठ्ठी में आ गये। जैसे जैसे ठग बताते गये बैसे बैसे खातों में रूपये डालबाते गये। कुल मिलाकर 11.40 लाख रुपये देने बाद जब पांच लाख की डिमांड और की गयी तो शिक्षक को शक हुआ उन्होंने अपने परिचत को बताया तो उसने कहा यह सब ठग है और ठगी का शिकार हो गये अब रूपये मत डालना। पीडित शिक्षक कभी कोतवाली तो कभी एसएसपी कार्यालय तो कभी साइवर सेल के चक्कर काटता रहा है लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं हो सका । 14 मार्च को हारकर वह सीओ सिटी आलोक मिश्रा के पास पहुंचा। सीओ सिटी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close