Breaking

Primary Ka Master | Education News | Employment News latter

Blog Search

मौसम : इन जिलों में बारिश के साथ ओले पड़ने की भी चेतावनी

लखनऊ, :मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दरम्यान प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है। इस अवधि में राज्य के कुछ जिलों में ओले पड़ने की चेतावनी भी जारी की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कुशीनगर, प्रयागराज, सोनभद्र,

मीरजापुर, संतरविदास नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत में ओले पड़ने की आशंका है।मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते गरज-चमक के साथ बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज,सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर,श्रावस्ती में हल्की से सामान्य बारिश होने के आसार हैं।इसी तरह बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद,मैनपुरी, इटावा, औरय्या, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सम्भल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भी बारिश की आशंका जतायी गयी है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close