👇Primary Ka Master Latest Updates👇

5360 शिक्षक और कर्मचारी गैरहाज़िर, 1380 पर ही ऐक्शन: सभी बीएसए से रिपोर्ट तलब

बेसिक स्कूलों में शिक्षकों-कर्मचारियों की उपस्थित जांचने के लिए चलाए जा रहे अभियान में गैरहाजिर रहने वालों पर कार्रवाई करने में बीएसए हीलाहवाली कर रहे हैं। मार्च में गैरहाजिर मिले 5,360 शिक्षकों-कर्मचारियों में महज 1,380 के खिलाफ ही अब तक कार्रवाई की गई है। डीजी (स्कूल) विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है।


मार्च में प्रदेश भर में विभागीय अधिकारियों ने बेसिक स्कूलों का निरीक्षण किया था। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का ब्योरा और उन पर की गई कार्रवाई की डिटेल प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करनी थी। निदेशालय ने समीक्षा की तो पाया कि अनुपस्थित पाए गए 75% शिक्षकों- कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब इन 3,980 शिक्षकों- कर्मचारियों के खिलाफ एक सप्ताह में कार्रवाई कर उसका ब्योरा अपलोड करने को कहा गया है। निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित बीएसए व बीईओ की भी जवाबदेही तय की जाएगी। सबसे अधिक 195 शिक्षक हरदोई में गैरहाजिर मिले। लखनऊ में भी 50 शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिनमें केवल 21 पर ही कार्रवाई हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,