प्रयागराज। प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त 21 अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के आधे से अधिक पद खाली हैं। इन डिग्री कॉलेजों में स्वीकृत 779 पदों में से 408 खाली हैं। यहां पहले नियुक्ति का अधिकार कॉलेज प्रबंधन के पास था, लेकिन सरकार ने 2017 में भर्ती पर मौखिक रोक लगा दी थी। उसके बाद से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो रही है।
हालांकि हाल के दिनों में कुछ महाविद्यालयों के प्रबंधन ने शासन से अनुमति लेकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। उदाहरण के तौर पर शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ ने फरवरी में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 11 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे थे। लखनऊ के भी कुछ अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में नियुक्ति की सूचना है। हालांकि इसके बावजूद वर्तमान में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं।
0 टिप्पणियाँ