👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जिला कलक्ट्रेट में शिक्षकों का प्रदर्शन:बीएसए बदायूं की कार्रवाई पर जताया विरोध, शिक्षक का निलंबन वापस लेने की मांग

प्रतापगढ़ में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में जुटे परिषदीय स्कूल के शिक्षकों ने बीएसए बदायूं के विरोध में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया।

शिक्षक नेताओं ने कहा कि बीएसए बदायूं ने शिक्षक दिवस के दिन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को द्वेषपूर्ण भावना से सस्पेंड कर दिया, जो सरासर गलत है। शिक्षकों ने बीएसए के इस कृत्य की निंदा करते हुए ऐलान किया कि निलंबन वापस नहीं लेने पर 20 सितम्बर को पूरे प्रदेश के शिक्षक बदायूं में जुटेंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे।

नेतृत्व करने वालों में जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल और महामंत्री विनय सिंह शामिल रहे। जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं को शासनादेश का ज्ञान नहीं है। शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा एवं दिल्ली में माननीय महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इसके विपरीत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं द्वारा श्री संजीव शर्मा को निलंबित करके संपूर्ण शिक्षक समाज को अपमानित किया गया इससे प्रदेश के सभी शिक्षक नाराज हैं।

प्रदर्शन करने वालों में यह लोग रहे शामिल

प्रदर्शन करने वालों में रामानंद मिश्र, पंकज तिवारी, प्रभाकर सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रभाशंकर पांडेय, राकेश सिंह, मनोज पांडेय, राजेश चंद्र पांडेय, प्रभाशंकर् पांडेय, राकेश सिंह, निर्भय सिंह, अजीत कुमार, कमलेश कुमार, बृजेंद्र पांडेय, विष्णु सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, विजय मिश्रा, बालेंद्र शुक्ला, आयू रहमान, फारूक, जैनेंद्र सरोज, प्रभाकर नाथ, संजय सिंह, चंद्रेश पांडेय, बृजेश प्रताप सिंह, बलराम पाठक, विनोद कुमार यादव, राघवेंद्र पांडेय, शक्ति हर्ष, विनोद कुमार सिंह, रामललन आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,