👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सीबीएसई: छात्रों को गुमराह कर रहे 30 फर्जी हैंडल, इन हैण्डल पर हुईं कार्रवाई, देखें सूची

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के नाम और उसके लोगो के साथ सोशल साइट पर बड़ी संख्या में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। बोर्ड परीक्षा से पहले प्रश्न प्रश्न पत्र उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है। ऐसे शरारती तत्वों को लेकर बोर्ड ने अभिभावक और छात्र-छात्राओं को सचेत करते हुए झांसे में न आने की सलाह दी है।

सीबीएसई 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं और उससे पहले ही सोशल साइट पर भ्रामक सूचना, फर्जी प्रश्न पत्र के नाम पर पैसा वसूलने वाले सक्रिय हो गए है। बोर्ड ने सभी विद्यालयों, परीक्षा केन्द्रों को सर्कुलर जारी कर एक्स, टेलीग्राम, यू-ट्यूब पर सीबीएसई नाम वाले फर्जी हैण्डल से प्रसारित होने वाली सूचनाओं के मकड़जाल से बचने की अपील की है। साथ ही बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर ऐसे 30 हैण्डल की सूची जारी की है, जो सीबीएसई के नाम और लोगो को इस्तेमाल कर गलत तथ्य और सूचनाएं प्रसारित कर रहे हैं। बोर्ड ने ऐसे हैण्डल और अफवाह फैलाने वाले अन्य लोगों पर पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है। एक्स पर बोर्ड का अधिकारिक हैण्डल सिर्फ सीबीएसई इंडिया 29 है। सिर्फ इसी पर प्रसारित सूचनाओं को सही माने।

इन हैण्डल पर कार्रवाई
सीबीएसई एचक्यू, सीबीएसई, सीबीएसई बोर्ड इंडिया, सीबीएसई न्यूज, सीबीएसई वर्ल्ड, सीबीएसई अपडेट्स, सीबीएसई रिजल्ट, सीबीएसई लाइब्रेरी, सीबीएसई पोर्टल, सीबीएसई रिजल्टस, सीबीएसई गाइड, सीबीएसई (सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन) सीबीएर्सई क्वायरीज आर साल्वड, सीबीएर्सई न्यूज, सीबीएसई अपडेट्स, सीबीएर्सई एग्जाम टाइम टेबल, सीबीएर्सई बोर्ड रिजल्ट, सीबीएसई एग्जाम रिपोर्ट, सीबीएसई कैम्पस, सीबीएसई न्यूज अलर्ट, सीबीएसई, सीबीएसईएग्जाम, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट, सीबीएसई इंडिया, सीबीएसई जोन, सीबीएसई यूजीसी नेट, सीटेट सीबीएसई, ऑनलाइन सीबीएसई, सीबीएसई रिजल्ट, सीबीएसई


प्रश्न पत्र मौजूद होने का करते हैं दावा
बोर्ड ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व प्रश्न पत्र तक पहुंच का दावा करते हैं। उसे यूटयूब, फेसबुक, टेलीग्राम आदि पर वायरल कर भ्रम पैदा करते हैं। नमूना प्रश्न पेपर का फर्जी लिंक जारी कर दावा करते हैं कि यहीं से सवाल पूछे जाएंगे। शरारती तत्वों द्वारा नकली तस्वीरें और वीडियो प्रसारित कर दावा किया जाता है कि उनके पास बोर्ड एग्जाम के प्रश्न पत्र मौजूद हैं। इनके झांसे में न आएं।

सीबीएसई ने फर्जी सूचनाओं, प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने जैसी बात करने वाले सोशल साइट हैंडल की सूची जारी की है। छात्र-छात्राओं को सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए अधिकारिक वेबसाइट या हैण्डल पर भरोसा करें। इधर-उधर न भटकें।

जावेद आलम खान, सिटी को-आर्डिनेटर सीबीएसई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,