👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यूपी में ट्रांसफर का दौर जारी, छह आईएएस समेत 67 पीसीएस बदले

नियुक्ति विभाग ने बुधवार को छह आईएएस और 67 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार को राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव एडीएम (एफ/आर) गाजियाबाद को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया सचिव बनाया गया है।

आईएएस अधिकारियों में अनीता यादव सीडीओ अयोध्या से एसीईओ यूपीसीडा, ऋषिराज सीडीओ उन्नाव से सीडीओ अयोध्या, प्रेम प्रकाश मीना एसीईओ यूपीसीडा से सीडीओ उन्नाव, एकता सिंह सीडीओ बाराबंकी से अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता और सुथन अब्दुल्ला संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रयागराज से सीडीओ बाराबंकी बनाए गए हैं।
पीसीएस अधिकारियों में दिनेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम (एफ/आर) गाजीपुर, संजय कुमार उपजिलाधिकारी बिजनौर से सिटी मजिस्ट्रेट फर्रूखाबाद, अरविंद कुमार द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या से सचिव मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। राजेश कुमार सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण से एडीएम (एल/ए) गाजियाबाद, आनंद कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट आगरा से सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण, शुभांगी शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद से एडीएम (एफ/आर) आगरा और वान्या सिंह उपजिलाधिकारी बिजनौर से उप आवास आयुक्त मेरठ बनाई गई हैं।


विश्व भूषण मिश्रा अपर आयुक्त वाराणसी से काशी विश्वनाथ मंदिर सीईओ, डॉ. सुनील कुमार वर्मा सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण से अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी बनाया गया है। राजेश कुमार श्रीवास्तव एसडीएम प्रयागराज से एडीएम नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति ललितपुर, अजीत कुमार जायसवाल एसडीएम प्रयागराज से सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, विनय कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुर से एडीएम (एफ/आर) प्रयागराज बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,