बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को गौर ब्लॉक के बीआरसी में हुई। संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रस्तावित महाहड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।
इस दौरान शिक्षकों को महाहड़ताल में शत-प्रतिशत शामिल होने की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है। अब आरपार की लड़ाई का समय आ गया है। इस बार चूके तो पेंशन हासिल करना मुश्किल हो जाएगा। महाहड़ताल में एकजुटता के लिए संगठन की ओर से विकास क्षेत्रवार बीआरसी केंद्रों पर बैठक कर शिक्षकों को शपथ दिलाई जा रही है।
यह क्रम जनपद के सभी बीआरसी पर चरणबद्ध ढंग जारी है। इस दौरान संगठन के सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। बताया गया कि 13 को नगर क्षेत्र, 16 को राम नगर, सल्टौआ, 15 को कुदरहा, दुबौलिया, 17 को साॅऊघाट, रुधौली, 19 को बस्ती सदर, बनकटी, 20 को विक्रमजोत बीआरसी पर बैठक प्रस्तावित है। इस मौके पर महेश कुमार, दिवाकर सिंह, विनोद कुमार यादव, विवेक गौतम, ओमकार उपाध्याय आदि मौजूद रहे। संवाद
0 टिप्पणियाँ