लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ
(चंदेल गुट) के आह्वान पर शनिवार को तीसरे दिन भी प्रदेश भर में आंदोलन जारी रहा। सभी डीआईओएस कार्यालयों पर धरना देकर शिक्षकों ने अपर मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन भेजा। शिक्षकों ने नौ अगस्त को प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक (जेडी) कार्यालयों पर धरने की घोषणा की है।
प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि तीन दिनों के संघर्ष के बाद भी सरकार या शासन का प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं आया। ऐसे में हमारे पास संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि
आंदोलन के तीसरे चरण में क्रांति दिवस नौ अगस्त को प्रदेश के सभी 18 संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों पर पुरानी पेंशन, तदर्थ शिक्षकों की बहाली समेत 18 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा और सीएम को संबोधित ज्ञापन जेडी को सौंपा जाएगा। 11 अगस्त को लखनऊ में राज्य परिषद की बैठक बुलाई गई है। इसमें आंदोलन की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो दो दिसंबर से जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। बता दें, माध्यमिक शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में 18 से 20 जुलाई तक प्रदेश के सभी डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया है।
0 टिप्पणियाँ